स्वर्ण बांड योजना की दूसरी खेप से सरकार को मिलेंगे 726 करोड रुपये

नयी दिल्ली: सरकार को सरकारी स्वर्ण बांड योजना की दूसरी खेप के तहत 726 करोड़ रुपये मूल्य के 2790 किलो सोने के लिए आवेदन मिले हैं. यह पहले दौर की तुलना में तीन गुना अधिक है.आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीटर पर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा है,‘ स्वर्ण बांड योजना की दूसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 6:06 PM

नयी दिल्ली: सरकार को सरकारी स्वर्ण बांड योजना की दूसरी खेप के तहत 726 करोड़ रुपये मूल्य के 2790 किलो सोने के लिए आवेदन मिले हैं. यह पहले दौर की तुलना में तीन गुना अधिक है.आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीटर पर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा है,‘ स्वर्ण बांड योजना की दूसरी खेप: 2790 किलो के लिए लगभग 3.16 लाख आवेदन मिले जो 726 करोड रुपये की ग्राहकी सेजुड़ेहैं. ‘ इस योजना की पहली खेप नवंबर मेंआयीथी जिसमें 246करोड़रुपये मूल्य के 915.95 किलो सोने के आवेदन आए थे. पहली खपे में 62,169 आवेदन आये थे.

दास ने एक अन्य ट्वीटर में लिखा है,‘स्वर्ण बांड की दूसरी खेप का परिणाम पहले की तुलना में काफी बेहतर रहा है. योजना जोर पकड रही है. ‘ सरकार की स्वर्ण बांड योजना की दूसरी खेप 18 जनवरी को खुली और 22 जनवरी को बंद हुई। बांड 8 फरवरी को आवंटित किए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच नवंबर को स्वर्ण बांड योजना शुरूकी थी ताकि निवेशकों को हाजिर सोने में निवेश से हतोत्साहित किया जा सके.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version