नयी दिल्ली: देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ दिसंबर 2015 में समाप्त तीसरी तिमाही में 27.1 प्रतिशत बढकर 1,091.3 करोड रुपये हो गया. कंपनी का कहना है कि मजबूत बिक्री तथा लागत में कटौती पहलों के चलते आलोच्य तिमाही में उसका मुनाफा बेहतर रहा.
कंपनी ने पूर्व वर्ष की समान तिमाही में 802.2 करोड रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा है,‘उंची बिक्री, सामग्री लागत में कटौती की पहलों तथा अनुकूल विनिमय दर ने आलोच्य तिमाही में मुनाफे में योगदान किया. ‘ कंपनी ने कहा है कि तीसरी तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 20.4 प्रतिशत बढकर 14,767.7 करोड रुपये हो गई. आलोच्य तिमाही में कंपनी की वाहन बिक्री 15.5 प्रतिशत बढकर 3,74,182 वाहन रही.
वहीं 31 दिसंबर को समाप्त नौ महीनों के दौरान कंपनी ने 41.6 प्रतिशत बढोतरी के साथ 3437.8 करोड रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 17.2 प्रतिशत बढकर 41,420.9 करोड रुपये रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.