एफआईआई ने किया शेयर बाजार में 8,500 करोड़ का निवेश

नयी दिल्ली: विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस महीने की शुरआत से अब तक शेयर बाजार में 8,500 करोड़ रुपये (करीब 1.4 अरब डालर) का निवेश किया है क्योंकि राज्य विधानसभा के चुनावी नतीजों से केंद्र में भाजपा की अगुवाई में सरकार बनने की संभावना बढ़ गई है. सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2013 11:46 AM

नयी दिल्ली: विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस महीने की शुरआत से अब तक शेयर बाजार में 8,500 करोड़ रुपये (करीब 1.4 अरब डालर) का निवेश किया है क्योंकि राज्य विधानसभा के चुनावी नतीजों से केंद्र में भाजपा की अगुवाई में सरकार बनने की संभावना बढ़ गई है.

सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने 13 दिसंबर तक 32,163 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की लिवाली की, जबकि इस दौरान उन्होंने 23,608 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. इससे उनका शुद्ध निवेश 8,554 करोड़ रुपये रहा. इसके साथ, 2013 में अब तक घरेलू शेयर बाजार में एफआईआई द्वारा किया गया निवेश 1.05 लाख करोड़ रुपये (18.9 अरब डालर) पहुंच गया है.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों से 2014 में आम चुनावों में भाजपा के सत्ता में आने की संभावना बढ़ गई है. कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि इन चुनावी नतीजों से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की स्थिति और मजबूत हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version