401 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 7,563 पर बंद

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते केपांचवेंव अंतिम दिन शुक्रवार के कारोबार में बढ़त के साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 401.12 अंकों कीबढ़त के साथ 24,870.69 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 138.90 अंकचढ़कर 7,563.55 केस्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 9:34 AM

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते केपांचवेंव अंतिम दिन शुक्रवार के कारोबार में बढ़त के साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 401.12 अंकों कीबढ़त के साथ 24,870.69 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 138.90 अंकचढ़कर 7,563.55 केस्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 153.99 अंक या 0.62 प्रतिशत चढ़कर 24,623.56 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी आज के शुरुआती कारोबार में 54.35 अंक या 0.73 प्रतिशत चढ़कर 7,479 के स्तर पहुंचा था. इससेपहले देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावटदिखाई दिया था. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 22.82 अंकों की गिरावट के साथ 24,469.57 पर और निफ्टी 13.10 अंकों की गिरावट के साथ 7,424.65 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 11.25 अंकों की गिरावट के साथ 7,426.50 पर खुला और 13.10 अंकों या 0.18 फीसदी गिरावट के साथ 7,424.65 पर बंद हुआथा.

Next Article

Exit mobile version