7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजनेस स्कूलों में प्लेसमेंट में तेजी, औसत पैकेज में 10-12 % की वृद्धि

नयी दिल्ली: प्रबंधन स्कूलों में इस साल प्लेसमेंट का रख मजबूत चल रहा है जहां घरेलू और बहुराष्ट्रीय कंपनियों की ओर से नौकरियों के लिए पारितोषिक का प्रस्ताव औसतन 12 प्रतिशत ऊंचा है. करीब करीब सभी क्षेत्रों की कंपनियों ने इस बार परिसर में भर्ती के कार्यक्रम में अच्छी रचि दिखाई है. इसके अलावा, कई […]

नयी दिल्ली: प्रबंधन स्कूलों में इस साल प्लेसमेंट का रख मजबूत चल रहा है जहां घरेलू और बहुराष्ट्रीय कंपनियों की ओर से नौकरियों के लिए पारितोषिक का प्रस्ताव औसतन 12 प्रतिशत ऊंचा है. करीब करीब सभी क्षेत्रों की कंपनियों ने इस बार परिसर में भर्ती के कार्यक्रम में अच्छी रचि दिखाई है. इसके अलावा, कई कंपनियों ने इस वर्ष औसत प्रस्तावित परितोषिक भी ऊंचा रखा है.

आईआईएम, बेंगलूरु, आईएमआई नई दिल्ली और आईआईएम, कोझिकोड जैसे देश के अग्रणी बिजनेस स्कूलों में परिसर में भर्ती की प्रक्रिया उत्हाजनक है. आईआईएम, कोझिकोड में गयी 119 कंपनियों ने 370 प्रस्ताव रखे.वहां विद्यार्थियों को नौकरी पर शुरुआती 17.1 लाख रुपये के औसत औसत पैकेज की पेशकश की गई जोकि पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है और सबसे अधिक सालाना 37 लाख रपये के वेतन पैकेज की पेशकश यहां की गई है.आईएमआई नई दिल्ली ने बीएफएसआई, एफएमसीजी, आईटी और विनिर्माण क्षेत्र की कंपनियों की ओर से जबरदस्त प्लेसमेंट दर्ज किया है.
आईएमआई नई दिल्ली के विपणन के प्रोफेसर और डीन(प्लेसमेंट एवं कारपोरेट संपर्क) मनस्विनी आचार्य ने बताया, ‘‘ कंपनियों ने वेतन पैकेज भी बढाया है जहां औसत पैकेज बढ़कर 14.9 लाख रपये सालाना हो गया है. सबसे अधिक 29 लाख रुपये वेतन की पेशकश की गई है.” वहीं इस साल आईआईएम, बेंगलूरु में 410 पात्र विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट में भागीदारी की और 150 से अधिक कंपनियां विद्यार्थियों की भर्ती करने कैंपस में आईं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें