मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते केपहले दिन सोमवार के कारोबार मेंगिरावट के साथबंदहुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 45.86 अंकों कीगिरावटके साथ 24,824.83 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.60 अंकों कीगिरावट के साथ 7,555.95 केस्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्सआज के शुरुआती कारोबारमें 131.63 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 25,002.32 पर और निफ्टी भी 28.80 अंक या 0.38 प्रतिशत चढ़कर 7,592.35 पर दिखाई दिया.
इससे पहले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 401 अंक उछलकर 24,870.69 पर बंद हुआथा. इस साल यह पहला मौका है जब बाजार में साप्ताहिक आधार पर तेजी रही. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 435.03 अंक या 1.78 प्रतिशत की मजबूती आयी. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 141.10 अंक या 1.90 प्रतिशत की तेजी रही. सेंसेक्स में गुरुवार को 22.82 अंक की गिरावट आयी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.