13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजाज ने पेश की नयी मोटरसाइकिल ‘वी”, कीमत 60,000 से शुरू

नयी दिल्ली: बजाज ऑटो ने आज 150 सीसी की एक नयी मोटरसाइकिल ‘वी’ पेश की जिसमें भारत के प्रथम विमान वाहक पोत आईएनए विक्रांत की धातु का इस्तेमाल किया गया है.इस मोटरसाइकिल की दिल्ली शोरुम में कीमत 60,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच रहने की संभावना है. मोटरसाइकिल की बिक्री मार्च से शुरू होगी […]

नयी दिल्ली: बजाज ऑटो ने आज 150 सीसी की एक नयी मोटरसाइकिल ‘वी’ पेश की जिसमें भारत के प्रथम विमान वाहक पोत आईएनए विक्रांत की धातु का इस्तेमाल किया गया है.इस मोटरसाइकिल की दिल्ली शोरुम में कीमत 60,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच रहने की संभावना है. मोटरसाइकिल की बिक्री मार्च से शुरू होगी और अंतिम मूल्य की घोषणा उसी समय की जाएगी.

बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल कारोबार) एरिक वास ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ बजाज वी मोटरसाइकिल की सवारी के मामले में एक नए युग की शुरुआती करेगी. यह रोजाना घर से दफ्तर आने जाने वालों को एक नया अनुभव उपलब्ध कराएगी.’

बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा, ‘‘ हम प्रतिमाह 20,000 इकाइयों की क्षमता के साथ उत्पादन शुरू करेंगे और मांग बढने पर उत्पादन बढाया जाएगा.’ कंपनी सबसे पहले घरेलू बाजार पर ध्यान केंद्रित करेगी क्योंकि सवारी खंड का बाजार पांच लाख से अधिक इकाइयों का है.

बजाज ऑटो ने विक्रांत के धातुओं की खरीद की और इसे वी मोटरसाइकिल का हिस्सा बनाने के लिए प्रसंस्कृत किया. आईएनएस विक्रांत को भारतीय नौसेना के प्रथम विमान वाहक पोत के तौर पर 1961 को समुद्र में उतारा गया था और जनवरी, 1997 तक इसने अपनी सेवाएं दी. नवंबर, 2014 में इस पोत को भंगार में तब्दील कर बेच दिया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें