Loading election data...

ROYAL ENFIELD लायेगा एडवेंचर बाइक “हिमालयन”

मोटर साइकिल निर्माण कंपनी रॉयल इनफील्ड ने आज "हिमालय" का अनावरण किया. एडवेंचरस बाइक के रूप में रॉयल इनफील्ड की यह नयी बाइक खासतौर से दुर्गम इलाकों को ध्यान में रखकर डिजायन की गयी है.बाइकिंग के शौकीन लोगों के लिए यह पहली पसंद साबित हो सकती है. अगर आप लंबी दूरी का सफर बाइक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2016 5:50 PM

मोटर साइकिल निर्माण कंपनी रॉयल इनफील्ड ने आज "हिमालय" का अनावरण किया. एडवेंचरस बाइक के रूप में रॉयल इनफील्ड की यह नयी बाइक खासतौर से दुर्गम इलाकों को ध्यान में रखकर डिजायन की गयी है.बाइकिंग के शौकीन लोगों के लिए यह पहली पसंद साबित हो सकती है. अगर आप लंबी दूरी का सफर बाइक से तय करना चाहते है तो यह बाइक आपके लिए फिट बैठेगी.

क्या है खास
Royal enfield लायेगा एडवेंचर बाइक "हिमालयन" 2
हिमालयन में 411 सीसी का एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है. बाइक की इंजन को 5 -स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें 15 लीटर की कैपिसटी वाला फ्यूल टैंक है. इसकी कीमत अभी तय नहीं है. संभवत मार्च तक इसकी लॉन्चिंग की जायेगी. बगैर ऑइल चेंज कराए 10,000 किमी तक की दूरी तय कर सकता है. " हिमालयन " पथरीली जमीन पर भी चलाया जा सकता है. इसके अलावा इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि अन्य बाइक के मुकाबले इसकी वजन बेहद कम है . आपात स्थिति में उठाया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version