जानें, पांच साल बाद रघुराम राजन का क्या है प्लान ?
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि उन्हें लगता है कि वे अब से पांच साल में अकादमिक दुनिया में लौट जाएंगे और शिकागों में अनुसंधान व लेखन कर रहे होंगे.राजन का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि केंद्रीय बैंक के गवर्नर के रुप में उनके मौजूदा कार्यकाल […]
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि उन्हें लगता है कि वे अब से पांच साल में अकादमिक दुनिया में लौट जाएंगे और शिकागों में अनुसंधान व लेखन कर रहे होंगे.राजन का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि केंद्रीय बैंक के गवर्नर के रुप में उनके मौजूदा कार्यकाल के कुछ महीने बचे हैं.
अपने भावी करियर संबंधी एक सवाल पर उन्होंने आज यहां कहा,‘ अब से पांच साल बाद? मेरे अकादमिक कार्य में, लेखन या चिंतन….’ क्या वे खुद को शिकागो में वापस देखना चाहेंगे यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘ हां, शिकागो मेरे प्रति दयालु रहा है. ‘ राजन इस समय शिकागो विश्वविद्यालय के विशिष्ट प्रोफेसर (वित्त) पद से अवकाश पर हैं. वे अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के मुख्य अर्थशास्त्री भी रह चुके हैं. रिजर्व बैंक के गवर्नर के रुप में उनका तीन साल का कार्यकाल सितंबर में समाप्त होगा.
विशेषज्ञों का कहना है कि वित्त मंत्रालय और सरकार के साथ उनके समीकरण बहुत मृदुल नहीं रहे हैं और ऐेसे में सितंबर के बाद मिंट रोड (रिजर्व बैंक के मुख्यालय) में उनके बने रहने की संभावना पर बड़ा असर हो सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.