25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में ऑटो एक्सपो शुरू, पेश होंगे 80 से अधिक मॉडल

नयी दिल्ली: द्विवार्षिक वाहन प्रदर्शनी- आटो एक्सपो आज से शुरू हो गया है. इसमें अगले दो दिनों में 80 से अधिक गाड़ियों के नये मॉडल पेश किए जायेंगे. एक्सपो के प्रथम दो दिन मीडिया एवं कारोबारी आगंतुकों के लिए खुले हैं, जबकि आम लोगों के लिए यह 5 से 9 फरवरी तक खुला रहेगा. सियाम, […]

नयी दिल्ली: द्विवार्षिक वाहन प्रदर्शनी- आटो एक्सपो आज से शुरू हो गया है. इसमें अगले दो दिनों में 80 से अधिक गाड़ियों के नये मॉडल पेश किए जायेंगे. एक्सपो के प्रथम दो दिन मीडिया एवं कारोबारी आगंतुकों के लिए खुले हैं, जबकि आम लोगों के लिए यह 5 से 9 फरवरी तक खुला रहेगा.

सियाम, एक्मा और सीआईआई द्वारा ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही इस वाहन प्रदर्शनी के दौरान सात लाख लोगों के आने की संभावना है. सियाम के अध्यक्ष विनोद के. दसारी के मुताबिक, इस बार का आटो एक्सपो इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों पर केंद्रित होगा.
प्रदर्शनी में हिस्सा ले रही कुछ प्रमुख कंपनियों में मारुति सुजुकी, महिन्द्रा, हुंदै मोटर, होंडा कार्स इंडिया, टाटा मोटर्स और आडी शामिल हैं. वहीं नए भागीदारों में जीप, पोलारिस और इतालवी मोटरसाइकिल विनिर्माता बेनेली शामिल हैं.हालांकि, कुछ कंपनियां अधिक खर्च एवं निवेश पर कम रिटर्न का हवाला देते हुए इस बार के आटो एक्सपो में शिरकत नहीं कर रही है, जिसमें बजाज आटो, डैमलर इंडिया कामर्शियल वीकल्स, रायल एनफील्ड और हर्ले डेविडसन शामिल हैं.
भले ही आयोजक इस बार आटो एक्सपो में 7 लाख दर्शकों के आने की उम्मीद कर रहे हैं, पिछले शो में करीब 5.6 लाख लोग आये थे. वहीं पिछली बार 55 कंपनियों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए थे, जबकि इस बार इनकी संख्या 65 है.इस बार के आटो एक्सपो में प्रदर्शनी की जगह भी बढाकर 73,000 वर्ग मीटर की गई है, जबकि पिछले संस्करण में 69,000 वर्ग मीटर जगह बुक की गई थी.आटो एक्सपो के साथ- साथ एक्मा दिल्ली के प्रगति मैदान में 4 से 7 फरवरी तक वाहनों के कल-पुर्जों की प्रदर्शनी लगायेगा, जिसमें करीब 1,500 कंपनियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
मारुति ने उतारा एसयूवी ‘वितारा ब्रेजा’
देश की सबसे बडी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने नई काम्पैक्ट एसयूवी ‘वितारा ब्रेजा’ पेश की. वितारा मॉडल फोर्ड के ईको स्पोर्ट, मजिहंद्रा टीयूवी 300 से प्रतिस्पर्धा करेगा. इसके अलावा इसे रेनो डस्टर और हुंदै क्रेटा के मुकाबले भी रखा जा रहा जिनकी कीमत दिल्ली में 6.79 लाख रुपये से 13.77 लाख रुपये है.
Undefined
दिल्ली में ऑटो एक्सपो शुरू, पेश होंगे 80 से अधिक मॉडल 4
इसुजु ने पेश किया डी -मैक्स वी -क्रास
वाहन कंपनी इसुजु ने युटिलिटी वीकल डी-मैक्स वी-क्रॉस पेश किया जापानी वाणिज्यिक वाहन कंपनी इसुजु ने आज यहां वाहन प्रदर्शनी में एडवेंचर युटिलिटी वीकल डी-मैक्स वी-क्रॉस पेश किया जिसका विनिर्माण आंध्र प्रदेश में कंपनी के श्री सिटी संयंत्र में अप्रैल से किया जाएगा.कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही वाहनों के कल..पुर्जों के लिए भारत का एक वैश्विक केंद्र बनाएगी.कंपनी के इस वाहन में बीएस-4 उत्सर्जन नियमों के अनुरूप 134 हार्सपावर का कामन रेल फ्यूल इंजेक्शन डीजल इंजन लगा है. दूसरी पीढी का यह पिकअप वाहन इस समय यूरोप, आस्ट्रेलिया, थाइलैंड और दक्षिण अमेरिका में उपलब्ध है. इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस की कीमत 15 लाख रुपये होगी.
Undefined
दिल्ली में ऑटो एक्सपो शुरू, पेश होंगे 80 से अधिक मॉडल 5
वाहन हुंदै ने पेश किया "टक्सन"
Undefined
दिल्ली में ऑटो एक्सपो शुरू, पेश होंगे 80 से अधिक मॉडल 6
कोरियाई वाहन कंपनी हुंदै एसयूवी क्षेत्र में तेज विस्तार को ध्यान में रखकर एक नया एसयूवी ‘टक्सन’ पेश किया.हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी वाय के कू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें अपना वैश्विक एसयूवी टक्सन पेश कर खुशी हो रही है. हमने आने वाले दिनों में हर साल दो नए उत्पाद पेश करने का लक्ष्य रखा है.’
उन्होंने कहा कि टक्सन को इस साल बाजार में उतारा जाएगा और यह कंपनी के लिए भावी एसयूवी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. हुंदै क्रेटा और सांता फे जैसी एसयूवी बेचती है और उसने एचएनडी-14 नाम चार मीटर से कम लंबाई वाली एसयूवी की अवधारणा भी पेश की .
जनरल मोटर्स 2017 में पेश करेगी नॉचबैक शेवर्ले
जनरल मोटर्स इंडिया ने आज वाहन प्रदर्शनी में घोषणा की कि वह 2017 में शेवर्ले एसेंशिया के नाम से एक नॉचबैक कार पेश करेगी. यह भारत में शीर्ष खंड में प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय सडकों पर मौजूदगी बढाने की कंपनी की योजना का अंग है. अमेरिकी वाहन कंपनी की भारतीय इकाई ने शेवर्ले बीट एक्टिव का भी अनावरण किया.
यामहा ने पेश किया "सिग्नस रे-जेडआर "
जापान की प्रमुख वाहन कंपनी, यामाहा मोटर्स ने आज 13वीं वाहन प्रदर्शनी में भारतीय बाजार के लिए नया स्कूटर, सिग्नस रे-जेडआर पेश किया.सिग्नस रे-जेडआर का विकास अगली पीढी के लोगों के लिए स्कूटर की अवधारणा के ईद-गिर्द विकसित किया गया है. इस स्कूटर में चार स्ट्रोक, एसओएचसी, 2-वैल्यू 113सीसी ब्ल्यू कोर ईंजन है.
यामाहा मोटर्स इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मसाकी असानो ने कहा, ‘‘भारत यामाहा के लिए बेहद महत्वपूर्ण बाजार है और हम नवोन्मेंष और विस्तार में निवेश करते रहेंगे.’ उन्होंने कहा कि भारतीय स्कूटर बाजार बडे बदलाव के दौर से गुजर रहा है जो दोपहिया वाहन बाजार का करीब 30 प्रतिशत है और यामाहा अपने ग्राहकों को स्टाइल और प्रौद्योगिकी का उचित मिश्रण पेश करने के प्रति प्रतिबद्ध है.
पियाजियो ने दोपहिया "क्रासओवर एप्रिलिया एसआर 150" पेश किया
दोपहिया वाहन बनाने वाली इतालवी कंपनी पियाजियो ने स्पोर्ट्स स्कूटर-बाइक एप्रिलिया एसआर 150 पेश कर भारत के प्रीमियम दोपहिया वाहन बाजार में आज कदम रखा. कंपनी का यह माडल मोटरसाइकिल और स्कूटर का मिला-जुला रूप है जिसमें 150 सीसी का इंजन लगा है और कंपनी इसे बिक्री के लिए अगस्त में पेश करेगी. क्रॉसओवर में मोटरसाइकिल सरीखे 14 इंच के पहिये होंगे और स्कूटर की तरह आटो गियर होंगे.कंपनी ने एप्रिलिया के अलावा यहां आटो एक्सपो में वेस्पा और मोटो गुज्जी ब्रांडों के भी वाहन प्रदर्शित किए.
सुजुकी मोटरसाइकिल ने एक्सेस 125 पेश किया
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने लोकप्रिय स्कूटर ‘एक्सेस 125′ का एक नया संस्करण और ‘गिक्सर’ मोटरसाइकिल सीरीज का उन्नत संस्करण आज यहां पेश किया.
यहां आयोजित 13वें आटो शो में सुजुकी मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मासायोशी इतो ने कहा, ‘‘भारत हमारे लिए प्रमुख बाजार है.सुजुकी ने एक्सेस 125 को अगले स्तर पर पहुंचाया है. हमने रीयर डिस्क ब्रेक के साथ गिक्सर सीरीज को उन्नत किया है.’ कंपनी ने कहा कि नई एक्सेस 125 अप्रैल से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें