तेल की फिसलन में सेंसेक्स 316 अंक लुढका
मुंबई: कच्चे तेल की कीमतों के फिर से फिसलना शुरु होने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि को लेकर चिंता गहराने का असर स्थानीय शेयर बाजारों पर पडा. स्थानीय शेयर बाजारों में आज तीसरे दिन गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 316 अंक टूटकर 24.223.32 पर बंद हुआ. चीन की लडखडाती अर्थव्यवस्था को लेकर बाजार […]
मुंबई: कच्चे तेल की कीमतों के फिर से फिसलना शुरु होने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि को लेकर चिंता गहराने का असर स्थानीय शेयर बाजारों पर पडा. स्थानीय शेयर बाजारों में आज तीसरे दिन गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 316 अंक टूटकर 24.223.32 पर बंद हुआ. चीन की लडखडाती अर्थव्यवस्था को लेकर बाजार की धारणा पहले ही कमजोर थी जिसे कच्चे तेल की कीमतों ने और कमजोर कर दिया .
आज एशियाई कारोबार में कच्चे तेल का भाव 30 डालर प्रति बैरल से नीचे चला गया. इसके अलावा डालर के मुकाबले रपए के 68 के स्तर को पार करने का भी बाजार पर असर हुआ. आज जारी मासिक पीएमआई सर्वेक्षण के सकारात्मक नतीजे भी बाजार को संभालने में नाकाम रहे. सर्वेक्षण के मुताबिक, भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधि जनवरी में 19 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.