Auto Expo : BMW ने S सीरीज, एक्स1 पेश की ,कीमत 29.30 लाख रुपये

ग्रेटर नोएडा: जर्मन लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आज अपनी बहुप्रचारित एस सीरीज तथा एक्स1 कार यहां वाहन मेले में पेश की. कंपनी ने ये कारें अपने चेन्नई कारखाने में बनायी हैं. नयी "बीएमडब्ल्यू 7" सीरीज की कीमत दिल्ली शोरुम में 1.11 करोड रुपये से 1.55 करोड रुपये जबकि बीएमडब्ल्यू एक्स1 की कीमत 29.90 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2016 1:53 PM

ग्रेटर नोएडा: जर्मन लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आज अपनी बहुप्रचारित एस सीरीज तथा एक्स1 कार यहां वाहन मेले में पेश की. कंपनी ने ये कारें अपने चेन्नई कारखाने में बनायी हैं. नयी "बीएमडब्ल्यू 7" सीरीज की कीमत दिल्ली शोरुम में 1.11 करोड रुपये से 1.55 करोड रुपये जबकि बीएमडब्ल्यू एक्स1 की कीमत 29.90 लाख रुपये से 39.90 लाख रुपये होगी. इन कारों को क्रिकेटर व राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर ने पेश किया.

ऑडी ने भी पेश किया आर8वी10 प्लस, कीमत 2.47 करोड़ रुपये

Auto expo : bmw ने s सीरीज, एक्स1 पेश की ,कीमत 29. 30 लाख रुपये 2
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी आडी ने आज नयी आर8वी10 प्लस पेश की जिसकी मुंबई और दिल्ली शोरुम में कीमत 2.47 करोड रुपये है.कंपनी ने आडी ए8 एल सिक्युरिटी भी पेश की. कंपनी का दावा है कि इसे क्लास वीआर9 बैलेस्टिक सुरक्षा मानक के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा, कंपनी ने नई आडी ए4 भी प्रदर्शित की. कंपनी ने कहा कि वह भारत में इस साल कम से कम 10 नए वाहन पेश करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version