Auto Expo 2016: महिन्द्रा ने पेश किया ” इलेक्ट्रिक कार “
ग्रेटर नोएडा: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज एक कान्सेप्ट कूप एक्सयूवी एयरो और इसकी कोरियाई इकाई सांगयोंग की काम्पैक्ट "एसयूवी टिवोली" का अनावरण किया.वाहन क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने ब्लाजो के ब्रांड नाम के तहत अपनी इलेक्ट्रिक कार- ई20 स्पोर्ट्स का एक स्पोर्ट्स माडल भी पेश किया है. कंपनी अगले दो साल में ट्रक […]
ग्रेटर नोएडा: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज एक कान्सेप्ट कूप एक्सयूवी एयरो और इसकी कोरियाई इकाई सांगयोंग की काम्पैक्ट "एसयूवी टिवोली" का अनावरण किया.वाहन क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने ब्लाजो के ब्रांड नाम के तहत अपनी इलेक्ट्रिक कार- ई20 स्पोर्ट्स का एक स्पोर्ट्स माडल भी पेश किया है.
कंपनी अगले दो साल में ट्रक खंड में नए उत्पाद पेश करने के लिए 500-600 करोड रुपये का निवेश करेगी. मुंबई की कंपनी ने अगले दो साल में वाणिज्यिक वाहन खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढाकर 5 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है जो फिलहाल 3.5 प्रतिशत है.
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने यहां वाहन प्रदर्शनी (ऑटो एक्स्पो) के मौके पर कहा ‘‘महिंद्रा लगातार प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष की सीमा बढाने की कोशिश कर रही है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.