ऑनलाइन हुआ रेलवे का पटरी निगरानी प्रणाली
नयी दिल्ली: सूचना एवं प्रौद्योगिकी पर ध्यान देते हुए रेलवे पटरियों का तापमान और पुलों पर पानी के स्तर की ऑनलाइन निगरानी के लिए मॉड्यूल विकसित कर रहा है. यह सारा काम देश भर में पटरी प्रबंधन प्रणाली (टीमएमएस) के हिस्से के रुप में किया जा रहा है. रेलवे बोर्ड के सदस्य :अभियांत्रिकी: वी. के. […]
नयी दिल्ली: सूचना एवं प्रौद्योगिकी पर ध्यान देते हुए रेलवे पटरियों का तापमान और पुलों पर पानी के स्तर की ऑनलाइन निगरानी के लिए मॉड्यूल विकसित कर रहा है. यह सारा काम देश भर में पटरी प्रबंधन प्रणाली (टीमएमएस) के हिस्से के रुप में किया जा रहा है.
रेलवे बोर्ड के सदस्य :अभियांत्रिकी: वी. के. गुप्ता ने आज यहां एक सेमिनार में बताया कि सभी रेलवे संभागों में पटरी प्रबंधन प्रणाली पूरी तरह लागू कर दी गयी है ताकि वास्तविक समय में पटरियों की मरम्मत से जुडी गतिविधियों की निगरानी की जा सके.ट्रेनों के संचालन हेतु पटरियों का उचित देखभाल बहुत जरुरी है, विशेष रुप से बहुत भारी वजन और तेज गति वाली ट्रेनों के लिए.
गुप्ता ने कहा, ‘‘पटरी प्रबंधन प्रणाली के तहत भविष्य में इंवेंटरी प्रबंधन, पुलों पर पानी के स्तर तथा पटरियों के तापमान की निगरानी के लिए अतिरिक्त मॉड्यूल विकसित किए जाएंगे.” उन्होंने कहा कि टीएमएस को लागू किए जाने के साथ ही अगले छह महीने में निगरानी रजिस्टर समाप्त कर दिए जाएंगे.वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए. के. मित्तल ने यह स्वीकार किया कि ज्यादातर दुर्घटनाएं मानवरहित फाटकों पर होती हैं.
जोर देते हुए कि यात्रियों की सुरक्षा आवश्यक है, मित्तल ने कहा कि सुरक्षा पर हमारा बहुत जोर है, लेकिन साथ ही टे्रनों की गति बढाने पर भी.उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों के लिए पूरी रुपरेखा तैयार कर ली गयी है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.