278 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 7,489 पर बंद

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पांचवें व अंतिम दिन शुक्रवार के कारोबार में बढ़त के साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 278.54 अंकों की बढ़त के साथ 24,616.97 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 85.10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2016 9:32 AM

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पांचवें व अंतिम दिन शुक्रवार के कारोबार में बढ़त के साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 278.54 अंकों की बढ़त के साथ 24,616.97 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 85.10 अंक चढ़कर 7,489.10 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स सुबह 36.26 अंकों की तेजी के साथ 24374.69 पर खुला. वहीं निफ्टी 14.25 अंकों की तेजी के साथ 7418.25 पर खुला. इससे पहले भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 115.11 अंकों की उछाल के साथ 24,338.43 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 42.20 अंक चढ़कर 7,404 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, बुधवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 24,409.26 के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा था जो बाद में 315.68 अंक या 1.29 प्रतिशत गिरकर 24,223.32 पर बंद हुआ था.

Next Article

Exit mobile version