आमिर खान के साथ अनुबंध आगे नहीं बढ़ाएगी स्नैपडील
नयी दिल्ली: स्नैपडील ने आमिर खान के साथ अपने अनुबंधन का नवीकरण नहीं करने का फैसला किया है. कंपनी ने यह फैसला उसके ब्रांड एंबेसेडर अभिनेता खान के उस बयान के कुछ ही महीनों के भीतर किया है जिसमें खान ने देश में कथित असहिष्णुता के वातावरण पर टिप्पणी की थी। खान के उस बयान […]
नयी दिल्ली: स्नैपडील ने आमिर खान के साथ अपने अनुबंधन का नवीकरण नहीं करने का फैसला किया है. कंपनी ने यह फैसला उसके ब्रांड एंबेसेडर अभिनेता खान के उस बयान के कुछ ही महीनों के भीतर किया है जिसमें खान ने देश में कथित असहिष्णुता के वातावरण पर टिप्पणी की थी। खान के उस बयान पर लोगों ने तीखी टिप्पणियां की थीं. सूत्रों ने कहा कि खान का अनुबंध 31 जनवरी को समाप्त हो गया और स्नैपडील ने इसका नवीकरण नहीं किया.
इस बारे में सम्पर्क किये जाने पर स्नैपडील के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे.’ सूत्रों ने कहा कि स्नैपडील खान की जगह फिलहाल किसी अन्य चर्चित हस्ती को नहीं तलाश रही है.तीन महीने पहले हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता, खान ने देश में कथित असहिष्णुता पर विवादास्पद टिप्पणी की थी जिसकी विभिन्न हलकों में आलोचना हुई थी. खान ने एक समारोह में कहा था कि देश के माहौल को देख कर उनकी पत्नी किरण राव ने एक दिन उनसे पूछा कि क्या उन्हें देश से बाहर चले जाना चाहिए क्योंकि उन्हें असुरक्षा के माहौल में अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर आशंका है.
इस टिप्पणी के बाद सोशल नेटवर्क पर लोगों ने उनके खिलाफ गुस्सा निकाला. उस समय कुछ लोगों ने आमिर खान के साथ स्नैप डील के अनुबंध का विरोध दर्ज करने के लिए अपने मोबाइल से स्नैपडील का ऐप भी हटा दिये थे. स्नैपडील ने उस समय कहा था कि अभिनेता की ये टिप्पणियां उसकी व्यक्तिगत राय हैं और उन टिप्पणियों से उसका कोई संबंध नहीं है.गौरतलब है कि भारत में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के केंद्र सरकार के अतुल्य भारत अभियान में खान की जगह अमिताभ बच्चन और प्रयंका चोपडा को जोडा गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.