धीमी हो रही भारतीय अर्थव्यवस्था की सुधार की रफ्तार

नयी दिल्ली : भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार की रफ्तार कम हो रही है और ऐसे में वृद्धि की रफ्तार कुछ सुस्त पडने की आशंका है. जापानी वित्तीय सेवा कंपनी नोमूरा की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी उपभोग मांग में सुधार तथा परिवहन क्षेत्र में तेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2016 12:29 PM

नयी दिल्ली : भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार की रफ्तार कम हो रही है और ऐसे में वृद्धि की रफ्तार कुछ सुस्त पडने की आशंका है. जापानी वित्तीय सेवा कंपनी नोमूरा की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी उपभोग मांग में सुधार तथा परिवहन क्षेत्र में तेजी से वृद्धि को समर्थन मिल रहा है, लेकिन कमजोर वैश्विक परिस्थितियां तथा निवेश में सुस्ती सुधार की रफ्तार को प्रभावित कर रही हैं.

नोमूरा ने एक अनुसंधान पत्र में कहा, ‘‘आर्थिक सुधार जो 2014 की चौथी तिमाही में शुरू हुआ और 2016 की दूसरी तिमाही के दौरान पुनर्गठन की प्रक्रिया में है.” इसमें कहा गया है कि वृद्धि में सुधार अभी व्यापक नहीं है. शहरी उपभोग की मांग :सवारी कार, विमानन यातायात, डीजल खपत, उपभोक्ता रिण: अर्थव्यवस्था का सबसे उम्मीद वाला खंड है, जिसे खर्च योग्य आमदनी में बढोतरी तथा जिंस कीमतों में कमी से प्रोत्साहन मिल सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version