नयी दिल्ली: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अनुमानित 7.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने के बीच विनिर्माण एवं कृषि क्षेत्रों के अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन से देश की वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर इस बार 7.6 प्रतिशत रह सकती है. यह पांच साल की सबसे तेज वृद्धि होगी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के आज जारी अनुमानों के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी)की वृद्धि वित्त वर्ष 2015-16 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 7.3 प्रतिशत रही.
सीएसओ ने अप्रैल-जून और जुलाई-सितंबर तिमाहियों जीडीपी वृद्धि के अनुमान को संशोधित कर क्रमश: 7.6 प्रतिशत तथा 7.7 प्रतिशत कर दिया है. इससे पहले जारी आंकडों में इनके क्रमश: 7.0 प्रतिशत तथा 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था.
इस तरह 2015-16 में अनुमानित 7.6 प्रतिशत की वृद्धि पिछले पांच साल की सबसे तीव्र वृद्धि होगी. इससे पहले इससे तेज वृद्धि 2010-11 में थी जबकि जीडीपी 8.9 प्रतिशत बढा था. वास्तविक सकल मूल्य वर्द्धन चालू वित्त वर्ष में 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो 2014-15 में 7.1 प्रतिशत था। यह आर्थिक वृद्धि आकलन के लिये सीएसओ की नई अवधारणा है.
विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 2015-16 में 9.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो एक वर्ष पूर्व 5.5 प्रतिशत थी.इसी प्रकार, कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 1.1 प्रतिशत रहने की संभावना है जबकि एक वर्ष पूर्व इसमें 0.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी.चालू वित्त वर्ष के दौरान खनन एवं उत्खनन क्षेत्र, बिजली एवं बिजली आपूर्ति तथा अन्य सेवाओं की वृद्धि दर में गिरावट आने का अनुमान है. जीडीपी आंकडों के बारे में प्रक्रिया जताते हुए आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा, ‘‘आंकडों की दिशा बहुत सकारात्मक है. पिछले डेढ साल में सरकार ने नीति एवं सुधार की दिशा में कदम उठाये हैं, उसका परिणाम दिखना शुरु हो गया है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.