”अडाणी के खान परियोजना का समर्थन करेगा आस्ट्रेलिया”

कैनबरा : आस्ट्रेलिया, अडाणी समूह की क्वींसलैंड स्थित 16.5 अरब डालर की कारमाइकेल कोयला खान एवं रेल परियोजना का समर्थन करेगा. यह बात आज आस्ट्रेलिया के संसाधन एवं ऊर्जा मंत्री जोश फ्राइडेनबर्ग ने कही. फ्राइडेनबर्ग ने कहा कि राज्य सरकार और संघीय विपक्ष भी इस परियोजना के पक्ष में है जिससे अरबों डालर का निवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 2:10 PM

कैनबरा : आस्ट्रेलिया, अडाणी समूह की क्वींसलैंड स्थित 16.5 अरब डालर की कारमाइकेल कोयला खान एवं रेल परियोजना का समर्थन करेगा. यह बात आज आस्ट्रेलिया के संसाधन एवं ऊर्जा मंत्री जोश फ्राइडेनबर्ग ने कही. फ्राइडेनबर्ग ने कहा कि राज्य सरकार और संघीय विपक्ष भी इस परियोजना के पक्ष में है जिससे अरबों डालर का निवेश आने की उम्मीद है. बिजली मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक के बाद फ्राइडेनबर्ग ने संवाददाजाओं से कहा, ‘राष्ट्रमंडल से जुडी सभी मंजूरियां दी जा चुकीं हैं. कुछ मंजूरियां मिलनी बाकी हैं जिनकी प्रतीक्षा है. राज्य सरकार, संघीय सरकार के साथ साथ संघीय विपक्ष भी कारमाइकेल परियोजना के समर्थन में हैं.’

कारमाइकेल कोयला, रेलवे और बंदरगाह परियोजना में आस्ट्रेलिया के नॉर्थ गैलिली बेसिन में यहां की सबसे बडी कोयला खान होगी. इसके अलावा इसे 388 किलोमीटर मानक गेज वाली रेल लाइन से बोवेन के नजदीक एबॉट पाइंट बंदरगाह पर एक नये टर्मिनल से जोडा जायेगा. गोयल इस समय भारत आस्ट्रेलिया उर्जा बैठक में भाग लेने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. वह यहां राजधानी में फ्राडेनबर्ग और निवेश एवं व्यापार मंत्री एंड्रयू रॉब से मुलाकात कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version