भारत में निर्मित रेलवे कोच का होगा बंगलादेश निर्यात

नयी दिल्ली: रेलवे 120 आधुनिक एलएचबी कोच का निर्यात बांग्लादेश को करेगी जिसकी लागत 367 करोड रुपये होगी और 40 कोच की पहली खेप मार्च में रवाना होगी. रेलवे मंत्रालय एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह रेलवे द्वारा निर्यात की जा रही लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच की अब तक की सबसे बडी खेप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 3:15 PM

नयी दिल्ली: रेलवे 120 आधुनिक एलएचबी कोच का निर्यात बांग्लादेश को करेगी जिसकी लागत 367 करोड रुपये होगी और 40 कोच की पहली खेप मार्च में रवाना होगी. रेलवे मंत्रालय एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह रेलवे द्वारा निर्यात की जा रही लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच की अब तक की सबसे बडी खेप है.

इस निर्यात आर्डर में 120 एलएचबी कोच शामिल हैं. इनमें से 17 एसी प्रथम श्रेणी, 17 एसी चेयर कार, 34 गैर-एसी चेयर कार पैंटरी के साथ, 33 गैर एसी चेयर कार प्रार्थना कक्ष के साथ और 19 पावर कार कोच होंगे. बांग्लोदश रेलवे के लिए कपूरथाला की रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) में स्टेनलेस स्टील एलएचबी ब्रॉड गेज कोच के विनिर्माण का काम चल रहा है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम अगले महीने के अंत तक 40 कोच की पहली खेप भेजेंगे और शेष कोच की आपूर्ति अगले मार्च में होगी.’आरसीएफ कपूरथला निर्यात बाजार में मजबूत हो रहा है. इससे पहले भी आरसीएफ ने दक्षिण पूर्व एशियाई और अफ्रीकी देशों में कोच का निर्यात किया है.
अधिकारी के मुताबिक ये कोच बांग्लादेश रेलवे की जरुरत के मुताबिक तैयार किए गए हैं और ये ताजातरीन प्रौद्योगिकी प्रौद्योगिकी से लैस हैं तथा आंतरिक साज-सज्जा भी विशेष ध्यान दिया गया है. रंगों का संयोजन बांग्लादेश रेलवेज ने बताया था. निर्यात अनुबंध रेल क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम राइट्स लिमिटेड के जरिये किया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version