वोडाफोन ने मुंबई में 4जी सेवा शुरू की
मुंबई: दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने मुंबई के चुनिंदा इलाकों में अपनी 4जी सेवा आज शुरू की. कंपनी का कहना है कि बाकी इलाकों में यह सेवा मार्च के आखिर तक उपलब्ध कराई जाएगी.इसके साथ ही कंपनी ने इस सेवा का शुल्क फिलहाल 3जी की दर वाला ही रखने की घोषणा की है. इस सर्किल में […]
मुंबई: दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने मुंबई के चुनिंदा इलाकों में अपनी 4जी सेवा आज शुरू की. कंपनी का कहना है कि बाकी इलाकों में यह सेवा मार्च के आखिर तक उपलब्ध कराई जाएगी.इसके साथ ही कंपनी ने इस सेवा का शुल्क फिलहाल 3जी की दर वाला ही रखने की घोषणा की है. इस सर्किल में वह 33 प्रतिशत बाजार के साथ सबसे बडी कंपनी है. कंपनी ने वोडाफोन रेड ग्राहकों को एक महीने के लिए अतिरिक्त डेटा की पेशकश की भी घोषणा की है.
कंपनी के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी सुनील सूद ने हालांकि स्वीकार किया कि ग्राहकों द्वारा 4जी सेवाओं को अपनाने में समय लगेगा क्योंकि उसके 90 लाख ग्राहकों में से केवल 15 प्रतिशत के पास ही 4जी प्रौद्योगिकी वाले फोन हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.