सेंसेक्स 807 अंक लुढ़का, निफ्टी 6,976 पर बंद

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते केचौथे दिन गुरुवार को जोरदार गिरावट दर्ज की गयी. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्सकारोबारके अंत में 807.07 अंकों की गिरावट के साथ 22,951.83 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 239.35 अंकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 9:30 AM

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते केचौथे दिन गुरुवार को जोरदार गिरावट दर्ज की गयी. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्सकारोबारके अंत में 807.07 अंकों की गिरावट के साथ 22,951.83 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 239.35 अंकों की गिरावट के साथ 6,976.35केस्तरपर बंद हुआ.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्सदोपहर करीब 3:02 बजे 828.22 अंकों की गिरावट के साथ 22,930.68 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 235.30 अंकों की गिरावट के साथ 6,980.40 पर देखा गया. सेंसेक्स आज सुबह 79.05 अंकों की गिरावट के साथ 23679.85 पर खुला. निफ्टी 24.15 अंकों की गिरावट के साथ 7191.55 पर खुला.

सेंसेक्स बुधवार को 262 अंक लुढ़ककर 21 माह के निचले स्तर 23,758.90 अंक पर बंद हुआ था. इससे पहले 12 मई, 2014 को सूचकांक 23,551.00 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भीकलके कारोबार के अंत में 82.50 अंक टूटकर लगभग 21 महीने के निचले स्तर 7,215.70 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 16 मई 2014 को यह 7,203 अंक पर बंद हुआ था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 79.05 अंकों की गिरावट के साथ 23679.85 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.15 अंकों की गिरावट के साथ 7191.55 पर खुला.

सेंसेक्स बुधवार को 262 अंक लुढ़ककर 21 माह के निचले स्तर 23,758.90 अंक पर बंद हुआ था. इससे पहले 12 मई, 2014 को सूचकांक 23,551.00 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भीकलके कारोबार के अंत में 82.50 अंक टूटकर लगभग 21 महीने के निचले स्तर 7,215.70 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 16 मई 2014 को यह 7,203 अंक पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version