नयी दिल्ली: प्रमुख सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपने विवादास्पद ‘फ्री बेसिक्स’ कार्यक्रम को भारत में बंद करने की घोषणा की है.फेसबुक के एक प्रवक्ता ने ईमेल से भेजे जवाब में यह जानकारी दी है. इसके अनुसार, ‘फ्री बेसिक्स’ भारत में लोगों के लिए अब उपलब्ध नहीं होगा. ‘ फेसबुक के इस कदम से देश में नेट निरपेक्षता को बडा बल मिलने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी ने यह कदम दूरसंचार नियामक के उस नये नियम के बाद उठाया है जिसमें दूरसंचार कंपनियों को डेटा योजनाओं के लिए अलग अलग शुल्क लगाने से रोक दिया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.