राजेश एक्सपोर्ट का मुनाफा 77 प्रतिशत चढकर 303 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली : सोने और हीरे के जेवरात बनाने वाली कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (आरईएल) का मुनाफा दिसंबर 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान 76.74 प्रतिशत बढकर 302.6 करोड रुपये हो गया. ऐसा जोरदार बिक्री के मद्देनजर हुआ. राजेश एक्सपोर्ट्स ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को साल भर पहले की इसी अवधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 2:15 PM

नयी दिल्ली : सोने और हीरे के जेवरात बनाने वाली कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (आरईएल) का मुनाफा दिसंबर 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान 76.74 प्रतिशत बढकर 302.6 करोड रुपये हो गया. ऐसा जोरदार बिक्री के मद्देनजर हुआ. राजेश एक्सपोर्ट्स ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को साल भर पहले की इसी अवधि में 171.2 करोड रुपये का मुनाफा हुआ था.

चालू वित्त वर्ष की समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री चार गुना बढकर 49,819.13 करोड रुपये रही जो वित्त वर्ष 2014-15 की इसी अवधि में 12,432.43 करोड रुपये थी. राजेश एक्सपोर्ट के चेयरमैन राजेश मेहता ने कहा, ‘कंपनी ने पिछली तिमाही के दौरान कंपनी ने विश्व की सबसे बडी सोने की रिफाइनरी का अधिग्रहण किया. आरईएल अब अपने खुदरा कारोबार को बढावा देने में कलकंबी की क्षमता का उपयोग करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि कंपनी के दीर्घकालिक लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version