वालमार्ट ने भारत में अपने कारोबार का मैनेजमेंट बदला
नयी दिल्ली : खुदरा क्षेत्र की प्रमुख अमेरिकी कंपनी वालमार्ट स्टोर्स इंक ने भारत के अपने कारोबार का प्रबंध तंत्र बदलने की आज घोषणा की और इसे अब एशिया क्षेत्र के लिए बनी व्यवस्था से निकाल कर उभरते बाजारों से संबंधित प्रबंधकीय व्यवस्था के तहत ला दिया है. कंपनी ने एनरिक ओस्तल को वालमार्ट लैटिन […]
नयी दिल्ली : खुदरा क्षेत्र की प्रमुख अमेरिकी कंपनी वालमार्ट स्टोर्स इंक ने भारत के अपने कारोबार का प्रबंध तंत्र बदलने की आज घोषणा की और इसे अब एशिया क्षेत्र के लिए बनी व्यवस्था से निकाल कर उभरते बाजारों से संबंधित प्रबंधकीय व्यवस्था के तहत ला दिया है. कंपनी ने एनरिक ओस्तल को वालमार्ट लैटिन अमेरिका (भारत एवं अफ्रीका) का कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी भी नियुक्त किया गया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा गया, ‘‘यह वालमार्ट मेक्सिको (मध्य अमेरिका और लैटिन अमेरिका) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी की उनकी भूमिका के अतिरिक्त है.” वालमार्ट इंटरनैशनल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी डेविड चीजराइट ने कहा, ‘‘एनरिक का अनुभव हमारे उभरते बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए अनुकूल है.” इस बदलाव के साथ वालमार्ट इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी क्रिस अय्यर एनरिक के मातहत के रूप में काम करेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.