जनवरी में कार बिक्री प्रभावित, 14 महीने से जारी तेजी थमी
नयी दिल्ली : घरेलू कार बाजार में बिक्री में वृद्धि की रफ्तार पिछले 15 महीनों में पहली बार जनवरी में थम गई. जनवरी में यह आंशिक रुप से घटकर 1,68,303 इकाई रह गई जो पिछले साल इसी अवधि में 1,69,527 थी. सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले […]
नयी दिल्ली : घरेलू कार बाजार में बिक्री में वृद्धि की रफ्तार पिछले 15 महीनों में पहली बार जनवरी में थम गई. जनवरी में यह आंशिक रुप से घटकर 1,68,303 इकाई रह गई जो पिछले साल इसी अवधि में 1,69,527 थी.
सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने, हालांकि, आंशिक तौर पर बढकर 8,72,325 इकाई हो गई जो पिछले साल जनवरी में 8,68,505 इकाई रही थी. दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री जनवरी में 2.63 प्रतिशत बढकर 13,62,881 इकाई रही. सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 17.53 प्रतिशत बढकर 61,683 इकाई रही.
उद्योग मंडल ने कहा कि जनवरी 2016 के दौरान सभी तरह के वाहनों की कुल बिक्री 3.03 प्रतिशत बढकर 17,00,257 इकाई रही जो एक साल पहले जनवरी 2015 में 16,50,227 इकाईर् थी. पिछले साल दिसंबर में कारों की बिक्री लगातार 14वें महीने बढती हुई 12.87 प्रतिशत बढ गई. दिसंबर में कंपनियों ने ग्राहकों को रिकार्ड रियायतों की पेशकश कर नए वाहन खरीदने के लिए लुभाया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.