मुंबई : निजी क्षेत्र की वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा का दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान एकल शुद्ध लाभ 14.13 प्रतिशत घटकर 807.99 करोड़ रुपये रह गया. महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 942.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
वित्त वर्ष की अक्तूबर से दिसंबर की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 17.1 प्रतिशत बढकर 10,909.39 करोड़ रुपये हो गयी जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 9,310.41 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार आलोच्य तिमाही के दौरान महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई महिन्द्रा व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड के साथ मिलकर 58,660 उपयोगी वाहन बेचे जबकि इस दौरान ट्रेक्टर की बिक्री 59,883 इकाई रही.
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘खरीफ उत्पादन कम रहने और रबी मौसम की बुवाई भी पिछले साल के मुकाबले घटने से ट्रेक्टर बाजार में बिक्री तिमाही के दौरान 1.5 प्रतिशत घट गयी. खरीफ उत्पादन कम रहने से कृषक समुदाय की आय और धारणा दोनों ही प्रभावित हुई.” विज्ञप्ति में हालांकि आने वाले वर्ष के दौरान परिदृश्य बेहतर रहने की उम्मीद जतायी गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.