सेंसेक्स 568 अंक चढ़ा, निफ्टी 7,163 पर बंद

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गयी. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 568 अंकों की तेजी के साथ 23,554.12 पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 182 अंकों की तेजी के साथ 7,162.95 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 9:29 AM

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गयी. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 568 अंकों की तेजी के साथ 23,554.12 पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 182 अंकों की तेजी के साथ 7,162.95 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स सुबह 296.17 अंकों की तेजी के साथ 23282.29 पर खुला. वहीं निफ्टी 97.65 अंकों की तेजी के साथ 7078.60 पर खुला. यह सिलसिला बरकराररहा और सोमवार को सेंसेक्स व निफ्टी में शानदारतेजीदर्जहुयी. आज बाजार में बैंकिंग शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

इससे पहले सेंसेक्स गुरुवार की उथल-पुथल के बाद शुक्रवार को 34 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था. हालांकि, पूरे सप्ताह की यदि बात करें तो सेंसेक्स में छह साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गयी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही जुलाई, 2009 के बाद सबसे तेज साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुए. सप्ताह के दौरान जहां सेंसेक्स 1,630.85 अंक टूटा, वहीं निफ्टी में 508.15 अंक की गिरावट दर्ज की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version