13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएनबी ने विजय माल्या की कंपनी को जानबूझकर गलती करने वाला बताया

नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने विजय माल्या की अगुवाई वाली यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स (यूबीएचएल) को जानबूझकर चूक करने वाला यानी ‘विलफुल डिफॉल्टर’ घोषित किया है. कंपनी ने कहा है कि वह इस फैसले को चुनौती देने के लिए अपने वकीलों से विचार विमर्श कर रही है. यूबीएचएल ने बंबई शेयर बाजार को […]

नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने विजय माल्या की अगुवाई वाली यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स (यूबीएचएल) को जानबूझकर चूक करने वाला यानी ‘विलफुल डिफॉल्टर’ घोषित किया है. कंपनी ने कहा है कि वह इस फैसले को चुनौती देने के लिए अपने वकीलों से विचार विमर्श कर रही है. यूबीएचएल ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि पीएनबी ने 11 फरवरी को भेजे पत्र के जरिये उसे ‘विलफुल डिफॉल्टर’ घोषित किया है. कंपनी ने कहा कि उसे यह पत्र सोमवार को मिला है.

यूबीएचएल ने कहा कि कंपनी इस पर उचित कानूनी कार्रवाई के लिए अपने वकीलों से विचार विमर्श कर रही है. इससे पहले नवंबर में भारतीय स्टेट बैंक ने माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस और उसकी होल्डिंग कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज को जानबूझकर चूक करने वाला घोषित किया था. एसबीआई की अगुवाई में बैंकों के गठजोड ने मुंबई में किंगफिशर हाउस की 17 मार्च को नीलामी करने का फैसला किया है. ठप किंगफिशर एयरलाइंस से 6,963 करोड रुपये के ऋण के बकाये की कुछ हिस्से की वसूली के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. ठप एयरलाइंस पर पीएनबी का 800 करोड़ रुपये का बकाया है.
शराब कारोबारी माल्या की कंपनी किंगफिशर ने 2010 की शुरुआत में एयरलाइन के लिए दूसरे ऋण पुनर्गठन के तहत एसबीआई की अगुवाई में 17 बैंकों के गठजोड़ से 6,900 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. बैंकों का दावा है कि यूनाइटेड ब्रेवरीज तथा विजय माल्या ने इस कर्ज के लिए गारंटी दी थी. एसबीआई ने एयरलाइन से करीब 1,600 करोड रुपये की वसूली करनी है. इसमें से बैंक यूबी समूह की कंपनियों के गिरवी रखे शेयरों की बिक्री से करीब 1,100 करोड़ रुरपये की वसूली कर पाये हैं.

अन्य बैंकों में आईडीबीआई बैंक को एयरलाइन से 800 करोड रुपये, बैंक आफ इंडिया को 650 करोड़ रुपये, बैंक आफ बडौदा को 550 करोड रुपये तथा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया को 410 करोड रुपये वसूलने है. इसी तरह यूको बैंक को 320 करोड रुपये, कारपोरेशन बैंक को 310 करोड़ रुपये, स्टेट बैंक आफ मैसूर को 150 करोड़ रुपये, इंडियन ओवरसीज बैंक को 140 करोड़ रुपये, फेडरल बैंक को 90 करोड़ रुपये, पंजाब एंड सिंध बैंक को 60 करोड़ रुपये तथा एक्सिस बैंक को 50 करोड रुपये की वसूली करनी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें