360 प्लाजा पर इलेक्ट्रानिक टोलिंग शीघ्र शुरू होगी: गडकरी

मुंबई : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि 360 टोल प्लाजा पर इलेक्ट्रानिक टोलिंग (ई टोलिंग) प्रणाली इस साल अप्रैल से पहले शुरू हो जाएगी. सडक परिवहन व राजमार्ग मंत्री गडकरी ने यहां मेक इन इंडिया सप्ताह के अवसर पर एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा,‘ हम इस परियोजना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 7:47 PM

मुंबई : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि 360 टोल प्लाजा पर इलेक्ट्रानिक टोलिंग (ई टोलिंग) प्रणाली इस साल अप्रैल से पहले शुरू हो जाएगी. सडक परिवहन व राजमार्ग मंत्री गडकरी ने यहां मेक इन इंडिया सप्ताह के अवसर पर एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा,‘ हम इस परियोजना में पहले ही तेजी ला चुके हैं और हमें यह प्रणाली इस साल अप्रैल से पहले परिचालन में आने की उम्मीद है. ‘ उन्होंने कहा कि इसके लिए एक विशेष कंपनी बनाई जाएगी जिसमें एक सरकारी संगठन व दो बैंक शामिल होंगे और यह प्रणाली के जरिए टोल इकट्ठा करेगी.
हालांकि मंत्री ने उन दो बैंकों का नाम नहीं बताया जिन्होंने सरकार की इस परियोजना से जुडने में सहमति जताई है. इससे पहले आईसीआईसीआई व एक्सिस बैंक ने इलेक्ट्रानिक टॉल संग्रहण (ईटीसी) चिप्स आदि के लिए सडक मंत्रालय से गठजोड किया था. हालांकि बाद में इन बैंकों ने सरकार की शर्तों के हिसाब से टोल इकट्ठा करने में अपनी अक्षमता जताई.गडकरी ने कहा कि सरकार देश में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क को अगले तीन महीने में बढाकर 1.52 लाख किलोमीटर करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. यह फिलाहल 96000 किलोमीटर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version