मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते केतीसरे कारोबारी दिन बुधवार कोबढ़त के साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 189.90 अंकचढ़कर 23,381.87 पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.20 अंकों की बढ़त के साथ 7,108.45 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स सुबह 55.43 अंकों की गिरावट के साथ 23136.54 पर खुला. वहीं निफ्टी 15.85 अंकों की गिरावट के साथ 7032.40 पर खुला. इससे पहले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्समंगलवारको शुरुआती बढ़त कायम न रख सका और 362 अंक की गिरावट के साथ 23,191.97 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी बिकवाली दबाव में रहा और 7,100 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ.
सेंसेक्स एशियाई बाजारों में तेजी के असर से मजबूती के साथ खुला, लेकिन दूसरे पहर मुनाफावसूली का शिकार हुआ और 362.15 अंक नीचे 23,191.97 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में पिछले दो कारोबारी सत्रों में 602.29 अंक की बढ़त दर्ज की गयी थी. एनएसई निफ्टी भी 114.70 अंक टूटकर 7,048.25 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.