लॉकहीड मार्टिन भारत में एफ-16 जेट के विनिर्माण के लिए तैयार

सिंगापुर : अमेरिकी लडाकू जेट विनिर्माता लॉकहीड मार्टिन ने आज कहा कि वह भारत में एफ-16 विमान के विनिर्माण के लिए तैयार है और दोनों देशों के बीच पहले विनिर्माण संयंत्र की स्थापना को लेकर चल रही वार्ता का समर्थन करती है जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत सबसे बडी परियोजनाओं में से है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 2:04 PM

सिंगापुर : अमेरिकी लडाकू जेट विनिर्माता लॉकहीड मार्टिन ने आज कहा कि वह भारत में एफ-16 विमान के विनिर्माण के लिए तैयार है और दोनों देशों के बीच पहले विनिर्माण संयंत्र की स्थापना को लेकर चल रही वार्ता का समर्थन करती है जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत सबसे बडी परियोजनाओं में से है. लॉकहीड मार्टिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी फिल शॉ ने सिंगापुर विमान प्रदर्शनी में संवाददाताओं से कहा, ‘हम भारत में एफ-16 के विमिर्नाण और मेक इन इंडिया पहल की मदद के लिए तैयार हैं.’

अमेरिकी कंपनी के कार्यकारी ने, हालांकि, संयंत्र का परिचालन शुरू होने के बारे में कोई निश्चित समयसीमा नहीं बताई और कहा कि समूह सरकारों के बीच चल रही वार्ता का समर्थन करता है. लॉकहीड मार्टिन फिलहाल अपने अमेरिकी संयंत्र में हर महीने एक जेट का विनिर्माण करती है और भारत में उसके कई अनुबंध और संयुक्त उद्यम हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version