7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 अप्रैल को लॉन्च होगा “डिजिटल कृषि विपणन मंच”, किसान जान सकेंगे फसल मूल्य

सीहोर : किसानों को अपनी उपज देशभर में कहीं भी बेहतर मूल्य पर बेचने की सुविधा प्रस्तुत करने के लिए आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर एक डिजिटल कृषि विपणन प्लेटफार्म शुरू किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यह घोषणा की. इसके साथ ही मोदी ने कहा कि वह 2022 तक […]

सीहोर : किसानों को अपनी उपज देशभर में कहीं भी बेहतर मूल्य पर बेचने की सुविधा प्रस्तुत करने के लिए आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर एक डिजिटल कृषि विपणन प्लेटफार्म शुरू किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यह घोषणा की. इसके साथ ही मोदी ने कहा कि वह 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने को प्रतिबद्ध हैं.

मोदी ने यहां एक रैली में हाल में पेश प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दिशा -निर्देश पेश किये. उन्होंने कहा कि यह उनकी सरकार की कई पहल में एक पहल है. इसके तहत सरकार का इरादा मौसम की अनिश्चितताओं की वजह से संकट में फंसे किसानों का कल्याण सुनिश्चित करना है.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने फसल बीमा योजना के अलावा मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, जैविक खेती के अलावा यूरिया की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करना, गन्ना किसानों की मदद के लिए एथेनॉल मिश्रण कार्यक्रम के अलावा कृषि क्षेत्र में स्टार्ट अप पहल का जिक्र किया. उन्होंने कृषि के परंपरागत तरीकों के अलावा आधुनिक प्रौद्योगिकी और उपकरणों के इस्तेमाल पर भी जोर दिया जिससे कृषि क्षेत्र का उत्पादन बढाया जा सके. इससे न केवल घरेलू जरुरत को पूरा किया जा सकेगा बल्कि विदेश की मांग को भी पूरा करने में मदद मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें