एयरबैग बदलने के लिए होंडा ने वापस मंगवायी 57 हजार कारें

नयी दिल्ली: होंडा ने भारत से जनवरी 2012 से जून 2013 के बीच विनिर्मित सिटी, जैज, सिविक मॉडल की 57,676 इकाइयां वापस बुलाई हैं ताकि उनके खराब एयरबैग बदले जा सकें. होंडा देश की प्रमुख कार कंपनियों में से एक है. जापान की कार कंपनी होंडा ने आज कहा कि वह भारत में अपने तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 5:59 PM

नयी दिल्ली: होंडा ने भारत से जनवरी 2012 से जून 2013 के बीच विनिर्मित सिटी, जैज, सिविक मॉडल की 57,676 इकाइयां वापस बुलाई हैं ताकि उनके खराब एयरबैग बदले जा सकें. होंडा देश की प्रमुख कार कंपनियों में से एक है.

जापान की कार कंपनी होंडा ने आज कहा कि वह भारत में अपने तीन माडल -सिटी, जैज व सिविक- की 57,676 कारें बाजार से वापस मंगवाएगी. कंपनी वैश्विक कार्रवाई के तहत यह कदम उठा रही है. इसके तहत वह जनवरी 2012 से जून 2013 के बीच बनी 57,676 सिटी, जैज व सिविक कारों को वापस मंगवाएगी और उनके खराब एयरबैग बदलेगी.

कंपनी की भारतीय इकाई होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने कहा है कि वह स्वैच्छिक रुप से यह कदम उठा रही है. इसके तहत 49,572 सिटी सेडान, 7,504 जैज कारों को वापस लेगी. इसी तरह 600 सिविक सेडान के चालक की तरफ वाले एयरबैग इनफ्लेटर को बदला जाएगा। देश भर में यह पहल 20 फरवरी 2016 से शुरू हो जाएगी. कंपनी चरणबद्ध तरीके से उक्त कारों के खराब एयरबैग नि:शुल्क बदलेगी

पहले भी वापस बुलायी गयी है कारें

होंडा ने 2015 में भी कंपनी ने करीब 2.24 लाख कारों को वापस मंगाया था. जिसमें Honda CR-V, City और Jazz शामिल थी. होंडा सिटी अकेली कार कंपनी नहीं है इससे पहले कई कार कंपनियां है जो देश में कारें वापस मंगवायी. फॉक्सवैगन ने भी कारों को वापस बुलाया था.पिछली बार होंडा ने बुलायी गयी सभी कारों का डीलरशीप में फ्री सर्विस देने की घोषणा की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version