शादी -विवाह से मेकअप उद्योग की चमक बढ़ी
पणजी: शादी को यादगार बनाने की भारतीयों की ललक के चलते देश में ‘मेकअप’ उद्योग तेजी से फल फूल रहा और 20 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रहा है.बालीवुड हालीवुड इंटरनेशनल मेकअप एंड एयर स्टाइलिंग एकेडमी (मुंबई) के प्रमुख विवेक भारती ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘भारत में लोग अमेरिका जैसे अन्य देशों […]
पणजी: शादी को यादगार बनाने की भारतीयों की ललक के चलते देश में ‘मेकअप’ उद्योग तेजी से फल फूल रहा और 20 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रहा है.बालीवुड हालीवुड इंटरनेशनल मेकअप एंड एयर स्टाइलिंग एकेडमी (मुंबई) के प्रमुख विवेक भारती ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा, ‘भारत में लोग अमेरिका जैसे अन्य देशों की तुलना में मेकअप पर अधिक खर्च कर रहे हैं. भारतीय शादियां इस उद्योग को बढावा देने में प्रमुख कारक है. ‘ मुंबई में एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के अवसर पर उन्होंने यह जानकारी दी. इस कार्यशाला में हालीवुड के प्रमुख मेकअप आर्टिस्ट डोनाल्ड सिमरॉक अतिथि थे.
भारती ने कहा, ‘अमेरिका में दुलहन के मेकअप पर 150-200 डालर खर्च किये जाते हैं वहीं भारत में दुलहन के मेकअप पर 14000-15000 रुपये भी खर्च करना बडी बात नहीं. कुछ शादियों में इस पर एक लाख रुपये से भी अधिक खर्च किया जाता है. हम शादियों को हमेशा यादगार बनाना चाहते हैं. ‘
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.