बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 321 अंक लुढ़का

मुंबई: स्थानीय शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी और बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 321 अंक से अधिक नीचे आ गया। बजट पेश किये जाने से पहले सतर्कता के वातावरण तथा तेल कीमतों में गिरावट के बीच विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार से धन निकालने में लगे हैं जिससे बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 10:00 AM

मुंबई: स्थानीय शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी और बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 321 अंक से अधिक नीचे आ गया। बजट पेश किये जाने से पहले सतर्कता के वातावरण तथा तेल कीमतों में गिरावट के बीच विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार से धन निकालने में लगे हैं जिससे बाजार में गिरावट जारी है.

डेरिवेटिव्स खंड में निपटान का कल आखिरी दिन है. इस कारण भी आज निवेशकों ने सतर्क रुख अपना रखा था. निवेशकों की कल पेश होने वाले रेल बजट और शुक्रवार को आने वाली वार्षिक आर्थिक समीक्षा रपट का भी इंतजार है. 2016-17 का केंद्रीय बजट सोमवार को पेश किया जाएगा. वैश्विक स्तर पर एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी. कच्चे तेल में नरमी का असर बाजारों पर पडा. सउदी अरब ने कहा है कि वह निकट भविष्य में तेल के उत्पादन में कटौती नहीं करेगा, इससे अत्यधिक आपूर्ति को लेकर चिंता बढी है और फलत: कच्चे तेल के दाम नीचे आये हैं.

यूरोपीय तथा अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकडों से भी चिंता बढी है.तीस शेयरों वाला सूचकांक कमजोर खुला और 321.25 अंक या 1.37 प्रतिशत लुढककर 23,088.93 अंक पर बंद हुआ जो दो सप्ताह का न्यूनतम स्तर है. सेंसेक्स में कल 379 अंक की गिरावट आयी थी. पचास शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.85 अंक या 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,018.70 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 23 शेयर नुकसान में रहे जिसमें भेल, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं. हालांकि भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, आरआईएल तथा इंफोसिस बढत में रहे. वैश्विक स्तर पर एशिया एवं यूरोप के अधिकतर बाजारों में गिरावट का रूख रहा. तेल कीमतों में नरमी के बाद कल अमेरिकी बाजार में गिरावट का असर दुनिया के अन्य बाजारों पर भी पडा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version