राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाकर रेल यात्री किराया बढाए सरकार : एसोचैम

नयी दिल्ली : रेल बजट से पहले उद्योग मंडल एसोचैम ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाते हुए यात्री किराये बढाने को कहा है. एसोचैम ने कहा कि यात्री किराये को मालभाडे की कीमत पर निचले स्तर पर रखा जाता रहा है. रेल मंत्री को दिए ज्ञापन में एसोचैम ने कहा, ‘यात्री किराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 10:57 AM

नयी दिल्ली : रेल बजट से पहले उद्योग मंडल एसोचैम ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाते हुए यात्री किराये बढाने को कहा है. एसोचैम ने कहा कि यात्री किराये को मालभाडे की कीमत पर निचले स्तर पर रखा जाता रहा है. रेल मंत्री को दिए ज्ञापन में एसोचैम ने कहा, ‘यात्री किराया बढाने को लेकर राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव रहा है.

एसोचैम का कहना है कि हालांकि, यात्री ऐसा नहीं चाहते हैं. वे चाहते हैं कि किराया बढोतरी के साथ उन्हें बेहतर सुविधाएं भी मिलें. मसलन ट्रेनें समय पर आएं, स्टेशनों पर साफसफाई और सुरक्षा हो और खाने की गुणवत्ता बेहतर हो. एसोचैम ने कहा कि किराये में बढोतरी से यात्री ट्रैफिक पर होने वाले नुकसान में कमी की जा सकेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version