नयी दिल्ली : समय-समय पर सस्ते किराये की सौगात देने वाली एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट ने एक बार फिर सस्ते किराये का ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत यात्री घरेलु उड़ानों पर 599 रुपये के बेस फेयर पर सफर कर सकते हैं. यात्रियों को टैक्स अलग से चुकाना पड़ेगा. ये ऑफर 3 दिन के लिए है, जो आज बुधवार से लेकर 25 फरवरी तक चलेगा. इस सेल में छूट पाने के लिए आपकी यात्रा 1 मार्च से 13 अप्रैल के बीच होनी चाहिए. बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी. साथ ही किराए में छूट सिर्फ एक तरफ की यात्रा यानी वन वे ट्रिप पर ही दी जाएगी वो भी ऐसी फ्लाइट पर जो नॉन स्टॉप हो.
अलग-अलग जगहों और अलग-अलग शिड्यूल के हिसाब से ग्राहकों को डिस्काउंट दिया जाएगा. इस ऑफर के लिए बुकिंग आज से ही शुरू हुई है और बुकिंग शुरू होने के कुछ घंटे में ही हेवी ट्रेफिक की वजह से स्पाइसजेट की वेबसाइट क्रैश हो गई. हालांकि कुछ ही देर में इसे फिर से दुरुस्त कर लिया गया. टिकट बुक करने के लिए स्पाइसजेट की वेबसाइट पर लॉगऑन किया जा सकता हैं. इस योजना के तहत ग्रुप टिकट नहीं लिया जा सकता है. एक बार बुक कराये गये टिकट को कैंसल करवाने पर बेस फेयर रिफंड नहीं होगा, हालांकि टैक्स रिफंड हो जायेगा. टिकट केवल ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.