नयी दिल्ली: देश में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में सुधार हुआ है और फरवरी में इस क्षेत्र की वृद्धि दर सकारात्मक रही है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. फरवरी के लिए वार्षिक एसबीआई कम्पोजिट इंडेक्स 51.3 पर रहा, जो इससे पिछले महीने 47.3 पर था. वहीं मासिक इंडेक्स फरवरी में घटकर 49.5 पर आ गया, जो जनवरी, 2016 में 52.4 था. यदि इंडेक्स 50 से ऊपर होता है तो इसका मतलब है कि पिछली संबंधित अवधि की तुलना में उत्पादन में वृद्धि हुई है, जबकि इसके 50 से नीचे होने का मतलब है इसमें गिरावट आना.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.