15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरवरी में मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र का उत्पादन बढ़ा : SBI Index

नयी दिल्ली: देश में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में सुधार हुआ है और फरवरी में इस क्षेत्र की वृद्धि दर सकारात्मक रही है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. फरवरी के लिए वार्षिक एसबीआई कम्पोजिट इंडेक्स 51.3 पर रहा, जो इससे पिछले महीने 47.3 पर था. वहीं मासिक इंडेक्स फरवरी में घटकर 49.5 […]

नयी दिल्ली: देश में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में सुधार हुआ है और फरवरी में इस क्षेत्र की वृद्धि दर सकारात्मक रही है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. फरवरी के लिए वार्षिक एसबीआई कम्पोजिट इंडेक्स 51.3 पर रहा, जो इससे पिछले महीने 47.3 पर था. वहीं मासिक इंडेक्स फरवरी में घटकर 49.5 पर आ गया, जो जनवरी, 2016 में 52.4 था. यदि इंडेक्स 50 से ऊपर होता है तो इसका मतलब है कि पिछली संबंधित अवधि की तुलना में उत्पादन में वृद्धि हुई है, जबकि इसके 50 से नीचे होने का मतलब है इसमें गिरावट आना.

रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि 5 फरवरी तक ऋण कारोबार की वृद्धि दर दस माह के उच्चस्तर पर पहुंच गई थी. पुन:वित्तपोषण ने ऋण की वृद्धि में उल्लेखनीय योगदान दिया. एसबीआई के आर्थिक शोध विभाग के मुख्य आर्थिक सलाहकार एवं महाप्रबंधक सौम्य शांति घोष ने कहा, ‘‘विशेष रूप से घरेलू निर्यात जैसे क्षेत्रों को बैंक ऋण प्रभावित हुआ है. इसकी मुख्य वजह प्रमुख निर्यात क्षेत्रों मसलन कपडा, रत्न एवं आभूषण में विदेशी मांग में कमी आना है. इससे ऋण की मांग में गिरावट आयी है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें