रियायती पासधारक पत्रकारों को ई टिकटिंग की सुविधा

नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रियायती पास धारक पत्रकारों को टिकटों की ई बुकिंग सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव किया. वित्त वर्ष 2016- 17 के रेल बजट का प्रस्ताव पेश करते हुए प्रभु ने कहा, ‘‘ हमारे पत्रकार मित्रों के लिए, हम उन्हें रियायती पास पर टिकटों की ई-बुकिंग की सुविधा देना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 3:35 PM

नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रियायती पास धारक पत्रकारों को टिकटों की ई बुकिंग सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव किया. वित्त वर्ष 2016- 17 के रेल बजट का प्रस्ताव पेश करते हुए प्रभु ने कहा, ‘‘ हमारे पत्रकार मित्रों के लिए, हम उन्हें रियायती पास पर टिकटों की ई-बुकिंग की सुविधा देना चाहते हैं. इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही है और उन्हें यह सुविधा मुहैया कराना मेरा सौभाग्य है.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बुकिंग खिडकियों पर यात्रियों के प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए, हम उपनगरीय और छोटी दूर वाले यात्रियों के लाभ के लिए हैंड हैल्ड टिर्मिनलों के जरिये टिकटों की बिक्री शुरु करना चाहते है. इससे हम न्यूनतम अवसंरचनात्मक आवश्यकता के अनेक बिक्री स्थल बनाना चाहते हैं. रेल मंत्री ने कहा, ‘‘ हम टिकट वेंडिंग मशीन के जरिये प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री भी करना चाहते हैं जो नकद राशि के अलावा क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ भी सक्ष्म होगी।” उन्होंने कहा कि हम आगामी 3 माह मे विदेशी पर्यटक और प्रवासी भारतीयों के लिए विदेशी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ई-टिकटिंग सुविधा शुरु करेंगे.
रेल मंत्री ने बताया कि पीआरएस टिकट को रद्द कराने के लिए यात्री को निर्धारित समय-सीमा के भीतर रिफंड के लिए बुकिंग खिडकी तक जाना पडता है. यात्रियों के लिए यह बहुत असुविधाजनक होता है. हम हेल्पलाइन 139 पर यात्रियों को पंजीकृत फोन नंबर पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड का उपयोग करते हुए टिकट रद्द कराने की सुविधा शुरु करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम बिना टिकट यात्रा करने की समस्या से निपटने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर पायलट आधार पर बार कोड वाली टिकटें , स्कैनर और एक्सेस कंट्रोल शुरु करेंगे और यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा सिुनश्चित करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version