नयी दिल्ली : वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 1.21 लाख करोड रुपए के महत्वाकांक्षी पूंजी खर्च के वित्तपोषण के एक हिस्से के तौर पर नए तरीके तलाश रही रेलवे अब रुपये में विदेशी बांड जारी कर धन जुटायेगी.
वर्ष 2016-17 के लिए रेल बजट पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र का यह विशाल उपक्रम राज्यों के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम के गठन, सार्वजनिक निजी भागीदारी वाले नए समझौतों पर हस्ताक्षर और बहुपक्षीय तथा द्विपक्षीय एजेंसियों की मदद लेने पर विचार कर रहा है ताकि निवेश जुटाया जा सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.