ED ने रिंगिंग बेल्स के खातों की जांच शुरू की
नयीदिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में चर्चा में आई कंपनी रिंगिंग बेल्स के खातों की जांच शुरू की है.गौर हो कि रिंगिंग बेल्स हाल ही में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 पेश कर चर्चा में आई थी. इतनी सस्ती कीमत पर हैंडसेट बेचने की व्यावहार्यता को लेकर सवाल किये जा […]
नयीदिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में चर्चा में आई कंपनी रिंगिंग बेल्स के खातों की जांच शुरू की है.गौर हो कि रिंगिंग बेल्स हाल ही में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 पेश कर चर्चा में आई थी. इतनी सस्ती कीमत पर हैंडसेट बेचने की व्यावहार्यता को लेकर सवाल किये जा रहे हैं.
सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय इस कंपनी व इसके प्रवर्तकों के बैंक खातों व वित्तीय ब्यौरों की जांच कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी या इसके प्रवर्तकों को अभी कोई सम्मन या नोटिस नहीं भेजा गया है. मालूम हो कि नोएडा स्थित रिंगिंग बेल्स आयकर विभाग के जांच दायरे में भी है. विभाग कंपनी के वित्तीय ढांचे की जांच कर रहा है और उसने इस संबंध में कंपनी पंजीयक से भी दस्तावेज लिए हैं.
दूरसंचार कंपनियों के संगठनों ने कंपनी की शिकायत करते हुए सरकार से इस मामले में गंभीरता से पड़ताल करने की मांग की है. दूरसंचार मंत्रालय ने फ्रीडम 251 मोबाइल फोन के विपणन के बारे में कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.