कंपनी ने ”फ्रीडम 251” के पैसे ग्राहकों को लौटाने शुरू किये

नयी दिल्ली : महज 251 रुपये में स्मार्ट फोन देने का वादा करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स ने अपने दावों के नकारात्मक आंकलनों को देखते हुए ग्राहकों के पैसे वापस करने शुरू कर दिए हैं. रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल ने बताया, ‘हमें लेकर आसपास बहुत ज्यादा नकारात्मकता थी, इसलिए हमने फोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 10:24 AM

नयी दिल्ली : महज 251 रुपये में स्मार्ट फोन देने का वादा करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स ने अपने दावों के नकारात्मक आंकलनों को देखते हुए ग्राहकों के पैसे वापस करने शुरू कर दिए हैं. रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल ने बताया, ‘हमें लेकर आसपास बहुत ज्यादा नकारात्मकता थी, इसलिए हमने फोन देने के बाद ही अपने ग्राहकों से पैसे लेने का फैसला किया है. जिन्होंने फोन बुक करने के लिए पैसे दिए हैं, हम उन्हें वापस लौटा रहे हैं और हम ‘कैश ऑन डिलिवरी’ का विकल्प दे रहे हैं.’

करीब 30,000 लोगों ने फोन के बुकिंग के पैसे दिए हैं और सात करोड से ज्यादा लोगों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है. इसके धन का भुगतान सीसीएवेन्यू और पेयूबिज के माध्यम से हुआ है. गोयल ने कहा, ‘हम शुरुआत में ग्राहकों का पैसा नहीं चाहते हैं. हमारी परियोजना के लिए हमारे पास निवेशक हैं. मूल्य को तर्कपूर्ण ठहराने के लिए बिजनेस मॉडल है. हमारे पास पुख्ता योजना है और हमने जिसे भी दिखाया है वह सहमत है. मैं अभी पूरी बातें नहीं बताना चाहता.’

उन्होंने कहा कि 251 रुपये कीमत वाला फ्रीडम 251 स्मार्टफोन अप्रैल में आने की संभावना है और उसके बाद हम फिर बुकिंग शुरू करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version