स्टार्ट अप इंडिया के लिए एक दिन में रजिस्टर होंगी कंपनियां : जेटली
नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में अपना तीसरा बजट पेश किया. इस बजट में कई सुधार की घोषणा की गयी, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट स्टार्टअप इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए भी कई घोषणाएं की गयीं. उन्होंने घोषणा की, स्टार्ट अप इंडिया के लिए एक दिन में […]
नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में अपना तीसरा बजट पेश किया. इस बजट में कई सुधार की घोषणा की गयी, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट स्टार्टअप इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए भी कई घोषणाएं की गयीं. उन्होंने घोषणा की, स्टार्ट अप इंडिया के लिए एक दिन में कंपनियों को रजिस्टर किया जायेगा. युवा उद्यमियों को परेशानी ना हो इसके लिए लाइसेंस राज को खत्म किया जायेगा.
गौरतलब है कि स्टार्ट अप इंडिया प्रोजेक्ट मोदी सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल है. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की लॉन्चिग के वक्त ही कहा था कि स्टार्टअप के लाभ पर 3 साल तक न तो टैक्स देना होगा और न ही कोई अधिकारी जांच के लिए आएगा. मोदी ने कहा कि लोगों के पास बहुत से आइडियाज हैं, मौका मिले तो वो कमाल करके दिखा सकते हैं. स्टार्टअप इंडिया के उद्देश्य देश के युवाओं को जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बनाना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.