अर्थव्यवस्था के कायाकल्प के लिए नौ स्तंभों पर करना होगा काम : जेटली

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2016 प्रस्तुत करते हुए कर सुधार, कारोबार सुगमता और राजकोषीय अनुशासन समेत ‘नौ स्तंभों’ पर कार्य करने की आज घोषणा की. उन्‍होंने कहा कि इन नौ स्तंभो से भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था का कायाकल्प हो सकता है. वित्त वर्ष 2016-17 का आम बजट पेश करते हुए उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 12:34 PM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2016 प्रस्तुत करते हुए कर सुधार, कारोबार सुगमता और राजकोषीय अनुशासन समेत ‘नौ स्तंभों’ पर कार्य करने की आज घोषणा की. उन्‍होंने कहा कि इन नौ स्तंभो से भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था का कायाकल्प हो सकता है. वित्त वर्ष 2016-17 का आम बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि इन स्तंभों में प्रशासन में सुधार पर जोर भी शामिल है. इन नौ स्तंभों में कृषि और ग्रामीण अवसंरचना, शिक्षा एवं कौशल विकास भी शामिल हैं.

इसके तहत 2022 तक कृषि आय दोगुनी करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि सरकार सामाजिक क्षेत्रों, शिक्षा तथा कौशल विकास और रोजगार सृजन पर जोर देगी ताकि ज्ञान आधारित और उत्पादक अर्थव्यवस्था तैयार की जा सके. जेटली ने कहा कि सरकार बुनियादी ढांचा निवेश, वित्तीय क्षेत्र सुधार, राजकोषीय अनुशासन और कर सुधार पर भी ध्यान देगी ताकि अनुपालन का बोझ कम हो.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version