अमित शाह ने आम बजट को गरीबों का बजट बताया

आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि सरकार का यह बजट देश का बजट है. कौशल विकास के लिए सरकार की ओर से किये गये प्रावधान से ग्रामीण लोगों और युवाओं को फायदा मिलेगा. इस ट्रेनिंग इंस्‍टीच्‍यूट खोलकर अगले साल तक 1 करोड़ से अधिक लोगों को कौशल विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 1:55 PM

आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि सरकार का यह बजट देश का बजट है. कौशल विकास के लिए सरकार की ओर से किये गये प्रावधान से ग्रामीण लोगों और युवाओं को फायदा मिलेगा. इस ट्रेनिंग इंस्‍टीच्‍यूट खोलकर अगले साल तक 1 करोड़ से अधिक लोगों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस बजट से गावों के विकास में 228 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. मनरेगा के लिए सरकार ने 38000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

शाह ने कहा कि नये कर्मचारियों के लिए तीन साल तक ईपीएफ कटौती का पैसा सरकार देगी. इसमें करीब 1000 करोड़ रुपये का बोझ सरकार पर आयेगा. कृषि क्षेत्र के लिए इस बजट में बहुत ज्यादा फोकस किया गया है. मोदी सरकार ने लक्ष्‍य रखा है कि अगले पांच साल में सभी किसानों की आय दोगुनी की जायेगी. दालों की खरीद अभीतक कभी नहीं हुई. सरकार ने दामों की स्थिरता बढ़ाए रखने के लिए और किसानों को नुकसान से बचाने के लिए दालों की खरीद का फैसला किया है.

शाह ने कहा कि नयी-नयी सड़कों और हवाई अड्डों के कायाकल्प के लिए सरकार ने करोडो रुपये का प्रावधान किया है. महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने का फैसला किया गया है. अमित शाह ने कहा कि सरकार का पूरा बजट गरीबों को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version