आम बजट : छोटे करदाताओं को राहत, अमीरों की जेब पर चली कैंची

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली के 2016-17 के बजट में जहां एक तरफ छोटे आयकर दाताओं को राहत दी गयी वहीं एक करोड रुपये से अधिक की कमाई करने वालों पर अधिभार तीन प्रतिशत बढाने का प्रस्ताव किया गया है. साथ ही यात्री कारों पर अलग अलग दर से प्रदूषण उपकर तथा देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 2:25 PM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली के 2016-17 के बजट में जहां एक तरफ छोटे आयकर दाताओं को राहत दी गयी वहीं एक करोड रुपये से अधिक की कमाई करने वालों पर अधिभार तीन प्रतिशत बढाने का प्रस्ताव किया गया है. साथ ही यात्री कारों पर अलग अलग दर से प्रदूषण उपकर तथा देश में कालाधन रखने वालों के लिये 45 प्रतिशत कर एवं जुर्माने के साथ एक बारगी अनुपालन खिडकी का प्रस्ताव किया गया है.

अपना तीसरा बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कृषि क्षेत्र में सुधार के लिये सभी कर योग्य सेवाओं पर 0.5 प्रतिशत ‘कृषि कल्याण’ उपकर लगाने का भी प्रस्ताव किया. साथ ही शीत गृह, रेफ्रिजरेटेड कंटेनर्स तथा अन्य वस्तुओं पर परियोजना आयात पर शुल्क में छूट की घोषणा की. सिगरेट और तंबाकू उत्पाद अब और भी महंगे होंगे. इस पर उत्पाद शुल्क 10 से 15 प्रतिशत बढाया गया है.

वित्त मंत्री के कर प्रस्तावों से जहां प्रत्यक्ष कर मद में 1,060 करोड रुपये का राजस्व नुकसान होगा वहीं अप्रत्यक्ष कर प्रस्ताव से 20,670 करोड रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा. कुल मिलाकर कर प्रस्तावों से 19,610 करोड रुपये की शुद्ध राजस्व प्राप्ति होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version