बजट 2016 : सरकार बैंकों में डालेगी 25000 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के सुदृढीकरण के लिये रुपरेखा पेश करेगी और इन बैंकों में अगले वित्त वर्ष में 25,000 करोड रुपयेकी पूंजी डाले जाने की योजना है. उन्होंने 2016-17 का बजट पेश करते हुए कहा कि इसके अलावा, सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के […]
नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के सुदृढीकरण के लिये रुपरेखा पेश करेगी और इन बैंकों में अगले वित्त वर्ष में 25,000 करोड रुपयेकी पूंजी डाले जाने की योजना है. उन्होंने 2016-17 का बजट पेश करते हुए कहा कि इसके अलावा, सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से नीचे लाने पर विचार कर सकती है. जेटली ने कहा, ‘‘हमारे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत और प्रतिस्पर्धी बनना होगा.
बैंक बोर्ड ब्यूरो 2016-17 में परिचालन में आ जाएगा और पीएसबी को मजबूत बनाने के लिये रुपरेखा पेश की जाएगी.” उन्होंने यह भी कहा कि आईडीबीआई बैंक में बदलाव लाने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है.जेटली ने कहा, ‘‘सरकार इस दिशा में कदम आगे बढाएगी और 50 प्रतिशत से नीचे हिस्सेदारी लाने के विकल्प पर विचार करेगी.” सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में फंसे कर्ज के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि यह समस्या विरासत में मिली.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.