शेयर बाजार ने होली के पहले उड़ाये रंग-गुलाल, 3.37 प्रतिशत की बढ़त

मुंबई : बजट के दूसरे दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया.सेंसेक्स आज 777 अंक चढ़कर 23779 अंकपर व निफ्टी 235 अंक चढ़ कर 7222 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज जहां 3.38 प्रतिशत की मजबूती आयी, वहीं निफ्टी 3.37 प्रतिशत मजबूत हुआ.बाजार मेंज्यादातर सेक्टर में खरीदारी का रुख दिखा. होली के पहले आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 10:28 AM


मुंबई :
बजट के दूसरे दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया.सेंसेक्स आज 777 अंक चढ़कर 23779 अंकपर व निफ्टी 235 अंक चढ़ कर 7222 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज जहां 3.38 प्रतिशत की मजबूती आयी, वहीं निफ्टी 3.37 प्रतिशत मजबूत हुआ.बाजार मेंज्यादातर सेक्टर में खरीदारी का रुख दिखा. होली के पहले आज भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी के रंग-गुलाल उड़े.बाजार में आज प्रतिशत के हिसाब से 19 सितंबर 2013 के बादयह सबसे बड़ी तेजी आयी. इसके कई कारण हैं. सरकार के वित्तीय घाटा के नियंत्रण के लक्ष्य पर कायम रहने, सब्सिडी की राशनिंग का फैसला व उसे डीबीटी के जरिये देने, ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च से रूरल डिमांड बढ़ने व डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी आने से बाजारको सहारा मिला है.

दोपहर का हाल

दिन के डेढ़ बजे सेंसेक्स जहां 618 अंक की उछाल के साथ 23620 अंक पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 188 अंक की उछाल के साथ 7175 अंक पर कारोबार कर रहा है. बाजार में यह उछाल लगभग पाैने तीन प्रतिशत की है. बाजार के सभी सूचकांक पॉजिटिव ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में कुछ दिग्गज शेयर आज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें आइटीसी, इन्फोसिस, आइसीआइसीआइ बैंक, रिलांयस इंडस्ट्री लिमिटेड व एलएंड टी शामिल है. बाजार में आइटी, ऑयल एंड गैस, मैटल, कैपिटल गुड्स शेयरों का प्रदर्शन बेहतर है.सरकार के राजकोषीय घाटे के सुदृढ़ीकरण की कोशिशों का भी बाजार ने आज स्वागत किया है.इससे यह उम्मीद बंधी है कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती करेगा. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अर्थशास्त्र का असर है, जिसे बिजनेस व इंडस्ट्री जगत में मोदीनॉमिक्सकीसंज्ञा दी जाती है.

सुबह का हाल

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स कल पेश हुए आम बजट से उम्मीदों के बीच 424 अंक उछलकर खुला. हालांकि सेंसेक्स कल बजट पेश होने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 421 अंकों की तेजी के साथ 23,423 अंकों पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में 1.83 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी डेढ फीसदी से अधिक अंक की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 119 अंकों की तेजी के साथ 7,106 अंक पर दिखा. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर भी हरे निशान में नजर आ रहे हैं.

मिडकैप के शेयर 105 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि स्मॉलकैप में 116 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. सोमवार को लोकसभा में आम बजट पेश किया गया. इसमें गरीबों और किसानों के लिए सरकार की ओर से कई नये प्रावधान किये गये हैं, जबकि मध्‍यम आय और उच्च आयवर्ग के लोगों पर कई प्रकार से टैक्स लगाये गये हैं. आम बजट बाजार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. बजट में कई कर प्रस्तावों से बाजार में भारी गिरावट रही लेकिन आखिरी घंटे में घरेलू संस्थानों की खरीदारी से बाजार कुछ संभल गया बावजूद इसके सेंसेक्स में 152 अंक की गिरावट दर्ज की गयी.

कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 660 अंक तक गिर गया था वहीं सुधार के बाद यह गिरावट 152 अंक रह गई. कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई लेकिन समाप्ति पर सूचकांक 152.30 अंक यानी 0.66 प्रतिशत गिरकर 23,002 अंक पर बंद हुआ. पिछले साल बजट के दिन सूचकांक बढा था. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के बजट में कर प्रस्तावों की पूरी श्रंखला घोषित की है इससे बाजार में गिरावट का रुख बन गया.

रिजर्व बैंक द्वारा दरों में कटौती की सुगुबुगाहट से बाजार में धारणा में कुछ सुधार आया लेकिन इससे पहले अधिक लाभांश पाने वालों पर लाभांश वितरण कर बढाने और कुछ श्रेणियों के लिये प्रतिभूति लेनदेन कर बढाये जाने के बजट प्रस्तावों से बाजार में भारी गिरावट का रुख रहा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्तीय अनुशासन के रास्ते पर आगे बढने का फैसला किया और वर्ष 2016-17 के लिये पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राजकोषीय घाटा 3.5 प्रतिशत पर रहने का बजट अनुमान लगाया.

जेटली ने 10 लाख रुपये से अधिक लाभांश पाने वालों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त लाभांश कर लगाने का प्रस्ताव किया है साथ ही प्रतिभूति लेनदेन कर को 0.017 प्रतिशत से बढाकर 0.05 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है. एनएसई का 50 कंपनी शेयरों पर आधारित निफ्टी सूचकांक 7,000 के स्तर से नीचे चला गया. निफ्टी सोमवार को 42.70 अंक यानी 0.61 प्रतिशत गिरकर 6,987.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,095.60 और 6,825.50 अंक के बीच घटबढ में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version