नयी दिल्ली : देश की बड़ी वाहन कंपनियों की बिक्रीपरवरी महीने में बढ़ी है. लेकिन जाट आंदोलन का असर मारुति कंपनी की बिक्री पर दिखी. जाट आंदोलन की वजह से कल-पुर्जों के आपूर्ति में दिक्कत होने से मारुति की गाड़ी की बिक्री घट गयी. इस वजह से करीब 10,000 इकाई के उत्पादन का नुकसान हुआ.
फरवरी में मारुति की बिक्री मामूली घटी
देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की फरवरी में कुल बिक्री निर्यात गिरने से मामूली घटकर 1,17,451 इकाई रह गई. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,18,551 कारें बेची थीं. हालांकि, समीक्षाधीन महीने में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री मामूली बढोतरी के साथ 1,08,115 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,07,892 इकाई रही थी. कंपनी ने बयान में कहा कि माह के दौरान जाट आंदोलन की वजह से कलपुर्जों की आपूर्ति बाधित रही, जिससे कंपनी को अस्थायी तौर पर उत्पादन बंद करना पडा.
इस वजह से करीब 10,000 इकाई के उत्पादन का नुकसान हुआ. इसके बावजूद कंपनी घरेलू बिक्री में मामूली बढोतरी दर्ज करने में कामयाब रही. बयान में कहा गया है कि मिनी खंड की कारों आल्टो, वैगन आर आदि की बिक्री फरवरी में 11.2 प्रतिशत घटकर 35,495 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 39,988 इकाई रही थी। वहीं कॉम्पैक्ट खंड की कारों स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर और बलेनो की बिक्री मामूली बढकर 42,970 इकाई पर पहुंच गई, जो फरवरी, 2015 में 42,778 इकाई रही थी। इसी तरह कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर टूर की बिक्री 38 प्रतिशत बढकर 3,522 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 2,552 इकाई रही थी. कंपनी की मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 4.6 प्रतिशत घटकर 5,410 से 5,162 इकाई पर आ गई। माह के दौरान प्रीमियम सेडान किजाशी की एक भी इकाई की बिक्री नहीं हुई.
यूटिलिटी वाहनों मसलन जिप्सी, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा और एस क्रॉस की बिक्री 44.7 प्रतिशत बढकर 8,484 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,863 इकाई रही थी. ओमनी और ईको वैन की बिक्री 10.5 प्रतिशत बढकर 12,482 इकाई रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 11,301 इकाई रही थी। समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात 12.4 प्रतिशत घटकर 9,336 इकाई पर आ गया, जो एक साल पहले समान महीने में 10,659 इकाई रहा था.
महिंद्रा ट्रैक्टर्स की फरवरी माह में बिक्री में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी
घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री फरवरी में 19 प्रतिशत बढकर 13,574 इकाई रही. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 11,437 ट्रैक्टर बेचे थे. कंपनी ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 24 प्रतिशत बढकर 12,702 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 10,267 इकाई रही थी. माह के दौरान कंपनी का निर्यात 25 प्रतिशत घटकर 872 इकाई रह गया, जो पिछले साल समान महीने में 1,170 इकाई रहा था.
फरवरी में हुंदै की घरेलू बाजार में बिक्री 9.1 प्रतिशत बढ़ी
हुंदै मोटर इंडिया की फरवरी माह में घरेलू बाजार में बिक्री 9.1 प्रतिशत बढकर 40,716 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 37,305 इकाई रही थी. हुंदै के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी की बिक्री में वृद्धि में मुख्य योगदान क्रेटा, इलिट आई20 और ग्रैंड का योगदान रहा.
अशोक लेलैंड की फरवरी माह में बिक्री 25 प्रतिशत बढ़ी
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की फरवरी महीने में कुल बिक्री 25 प्रतिशत बढकर 13,403 इकाई पर पहुंच गयी. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 10,762 वाहन बेचे थे. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि माह के दौरान मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 10,798 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 8,230 इकाई रही थी. इस दौरान हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढकर 2,605 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 2,532 इकाई रही थी.
फरवरी में रॉयल एनफील्ड की बिक्री 63 प्रतिशत बढ़ी
रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल बिक्री फरवरी में 63 प्रतिशत बढकर 49,156 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 30,240 इकाई रही थी. 350 सीसी इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों की बिक्री माह के दौरान 65 प्रतिशत बढकर 43,741 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 26,492 इकाई रही थी. कंपनी ने बयान में कहाकि 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले माडलों की बिक्री माह के दौरान 45 प्रतिशत बढकर 5,415 इकाई रही, जो फरवरी, 2015 में 3,748 इकाई रही थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.